IPL 2020 DC vs RR: Riyan Prarag के बाद Jofra Archer ने किया Bihu डांस | Oneindia Sports

2020-10-14 167

Delhi Capitals’ skipper Shreyas Iyer won the toss and elected to bat in the Indian Premier League 2020 match. But things did not start well for DC as opener Prithvi Shaw lost his wicket on the very first ball of the match off the bowling of Jofra Archer.The England seamer was elated with the wicket and went over to teammate Riyan Parag to perform the traditional Assamese Bihu dance with him.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल अपने तेज रफ्तार क्रिकेट मैचों के लिए तो जाना ही जाता है, क्रिकेट के अलावा भी इस लीग में कई ट्रेंड सामने आते हैं। इस बार आईपीएल में धूम दिख रही है असम के पारंपरिक बिहु नृत्य की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग ने सीजन में पहली बार मैदान पर इस नृत्य के कुछ स्टेप दिखाए थे, जिसे जारी रखा है तेज गेंजबाद जोफ्रा आर्चर ने। आईपीएल का 26वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था। इस मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की थी और उसकी जीत के हीरो बने थे राहुल तेवतिया और रियान पराग। पराग ने सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। विजयी सिक्स लगाकर रियान ने मैदान पर ही बिहु नृत्य करना शुरू कर दिया था। पराग का यह डांस सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था।

#JofraArcher #BihuDance #RiyanPrarag